बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाएगी अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', सोमवार को रिलीज होगा 4 मिनट का ट्रेलर

 रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 2 मार्च (सोमवार) को रिलीज होगा। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श का कहना है कि वे यह ट्रेलर देख चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगी। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है। 









taran adarsh
 

@taran_adarsh



 




 

: Watched ... Absolutely fantastic 🔥🔥🔥... is the undisputed emperor of entertainers, reaffirms the fact... Great to see in action mode... Get ready for Tsunami at the BO, this one promises to be a huge winner!






Twitter पर छबि देखें










 


3,028 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




आदर्श ने लिखा है, "एक्सक्लुसिव 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर देखा। वाकई शानदार। 'सूर्यवंशी' ने फिर यह साबित कर दिया कि रोहित शेट्टी मनोरंजन के निर्विवाद बादशाह  हैं। अक्षय कुमार को एक्शन मोड में देखकर अच्छा लगा। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार रहिए। यह बहुत बड़ी विजेता साबित होने वाली है।"


4 मिनट का होगा ट्रेलर


आदर्श ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट लंबा है। 2 मार्च को इसे मुंबई में एक इवेंट में रिलीज किया जाएगा। सिंघम (अजय देवगन), 'सिम्बा' (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होंगे।









taran adarsh
 

@taran_adarsh



 




 

is of 4 minutes duration... Trailer drops on 2 March 2020 at an event in ... , and will attend the trailer launch.







 


1,704 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




फिल्म में कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जैकी श्रॉफ और विवियन भटेना की भी अहम भूमिका होगी। अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे।